Umran Malik: रफ्तार हो तो ऐसी! आग उगलती गेंद से उमरान ने पलक झपकते ही डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

 
Umran Malik: रफ्तार हो तो ऐसी! आग उगलती गेंद से उमरान ने पलक झपकते ही डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

Umran Malik: भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (UMRAN MALIK) ने भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल मैच में अपनी आग उगलती गेंदों से गदर मचा दिया. उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में उमरान ने अपनी रफ्तार से माइकल ब्रेसवेल को चारों खाने चित कर दिया.

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. जिस पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस मैच में उमरान की धारधार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

उमरान ने मचाया तहलका

उमरान भारत के लिए 5वां ओवर डालने आए. उन्होंने ब्रेसवेल को ओवर द विकेट एक लेथ गेंद डाली. उमरान मलिक की इस गेंद को माइकल ब्रेसवेल पॉइंट की ओर से मारने की कोशिश कर रहे थे. तभी उमरान की तूफानी बॉल अंदर घुसते हुए ब्रेसवेल के स्टंप को तोड़ गई. वीडियो में हवा में गिल्लियां उड़ती हुई नजर आईं.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में उमरान मलिक ने 2.1 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 4,15 की इकनॉमी के साथ 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

Umran Malik video

https://twitter.com/BCCI/status/1620813915398762499?s=20&t=GhcTj7PFEFtAlCMafB29kA

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने न्यूजीलैंड से सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसके साथ ही हार्दिक ने लगातार चौथी टी20 सीरीज अपनी कप्तानी में जीत ली है.

इस मैच में भारत के लिए बल्ले से शुबमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44 और हार्दिक पांड्या ने 30 रनों की ताबड़तोड पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिहं, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story