IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम एक नया कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि जसप्रीत बमुराह के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब चहल के पास मौका है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं.
बुमराह को पछाड़ सकते हैं चहल
इस समय भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम है. बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.
चहल अगर 1 विकेट भी हासिल करते हैं तो वो बुमराह के रिकॉर्ड के पास पहुंच जाएंगे. इस तीसरे मैच में अगर चहल 2 विकेट ले लेते हैं तो बुमराह का रिकॉर्ड तोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

चलह बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इससे पहले लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल के टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 75 मैच में 24.68 औसत से 91 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं. चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भुवनेश्वर कुमार 87 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं.
कब और कहां होगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सारीज का आखिरी और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 1 फरवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 6:30 बजे होगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या के पास सीरीज जीतने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो