{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: गजब शॉट भाई! हार्दिक ने डाली गेंद तो संजू ने मिडविकेट के उपर से ठोका गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो

 

IND vs NZ: भारत (India) को कल यानी 18 नवंबर से 3 टी20 मैचोंं की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से खेलना है. इससे पहले आज टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को जमकर मेहनत करते हुए देखा गया. ऐसे में इस अभ्यास सत्र के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें खिलाड़ी जोरदार प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे शूरू होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ टीम जमकर प्रैक्टिस करती नजर आई.

संजू जड़ा बड़ा शॉट

बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में खिलाड़ी ओपन विकेट पर बड़े बड़े हिट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में हर खिलाड़ी को बड़े शॉट लगाने के बाद टीम के खिलाड़ियों की ओर से एप्रिसीएट किया जा रहा है.

इस वीडियो में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम के कप्तान यानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गेंद पर बड़े शॉट जड़े. हार्दिक उन्हें थ्रो कर रहे हैं और संजू ने उन्हें एक जोरदार छक्का ठोक दिया. हार्दिक और संजू के अलावा इस वीडियो में ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/Kuldeep55437535/status/1593146811010945024?s=20&t=v0VvrNucNSXYbOEfIKgY8A

संजू निभा सकते हैं बड़ा रोल

संजू सैमसन को फैंस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में संजू से आक्रमक क्रिकेट खेलने की उम्मीद होगी. इस मचै में संजू सैमसन केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अहम रोल निभाना होगा. इस मैच में अगर संजू नंबर तीन पर नजर आएं तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल

शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो