IND vs NZ: भाई.. इसे कहते हैं गाड़ी! क्रोकोडाइल बाइक बताकर हार्दिक को कर दी रिक्से की सवारी, देखें मजेदार वीडियो

 
IND vs NZ: भाई.. इसे कहते हैं गाड़ी! क्रोकोडाइल बाइक बताकर हार्दिक को कर दी रिक्से की सवारी, देखें मजेदार वीडियो

IND vs NZ: भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और न्यूजीलैंड के अनुभवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का एक अनोखा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ये वीडियो भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) से ठीक पहले सामने आया है. इस वीडियो को देख एक बार फिर फैंस खूशी से झूम उठे हैं. ये नजारा न्यूजीलैंड में देखने को मिला है.

वेलिंगटन की सड़कों पर लिया जमकर मजा

ऐसे वीडियो बहुत कम देखने को मिलते है. जहां विरोधी टीम के कप्तान के साथ हम अपने कप्तान को उठते बैठते और हंसी मौज करते हुए देख सकें. इस वीडियो में हार्दिक और विलियमसन को वेलिंगटन की सड़कों पर ‘क्रोकोडाइल बाइक’ की शानदार सवारी का आनंद उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

साथ नजर आए हार्दिक-विलियमसन

इस वीडियो को फैंस की काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है. हार्दिक और विलियमसन क्रोकोडाइल बाइक का सफर इस वीडियो में करते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों कप्तान वेलिंगटन की सड़कों पर इस बाइक को चलाते नजर आए. हार्दिक और विलियमसन इस दौरान पैडल मारते हुए इस बाइक को चला रहे हैं.

ऐसी दिखती है क्रोकोडाइल बाइक

वीडियो में नजर आ रही ये क्रोकोडाइल बाइक एकदम भारतीय साइकिल रिक्से की तरह है. जिसमें दो लोगों के बैठकर चलाने की जगह है. इस बाइक के आगे दो पईया है तो पीछे भी दो पईए नजर आ रहे हैं. इसके बाद इस वीडियों के अंत में हार्दिक और विलयमसन बीच के किनारे खड़े आए. जहां से दोनों कप्तानों का एक फोटो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1592736597199708160?s=20&t=G3TKpV59rVPPvl8QpCbw-w

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन

दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई

तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर

ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल

शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story