IND vs NZ: न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रहे ऋषभ पंत को दी दिनेश कार्तिक ने बड़ी सलाह, कहा बल्लेबाजी में करें...

 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रहे ऋषभ पंत को दी दिनेश कार्तिक ने बड़ी सलाह, कहा बल्लेबाजी में करें...

IND vs NZ: भारतीय टीम में काफी टामइ से दो विकेट कीपर्स के बीच जंग देखने को मिल रही थी. जो पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी देखने को मिली. जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बीच हमेशा पेंच फंसा हुआ नजर आया. जब दिनेश को मौका मिला तो पंत प्लेइंग 11 से बाहर और जब पंत को मौका मिला तो दिनेश की फाइनल 11 से छुट्टी.

अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद लगभग साफ है कि दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं. अब बीसीसीआई (BCCI) नए भविष्य के बारे में सोच रही है. इसमें कार्तिक नहीं ऋषभ पंत फिट होते है. इसी लिए टीम में न्यूजीलैंज दौरे के लिए ऋषभ पंत को मौका देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

IND vs NZ: न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रहे ऋषभ पंत को दी दिनेश कार्तिक ने बड़ी सलाह, कहा बल्लेबाजी में करें...

पंत को करनी चाहिए ओपनिंग

इस बीच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजा दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर बयान दिया है. दिनेश ने कहा कि, “जब ऋषभ पंत की बात आती है, तो मुझे लगता है कि उन्होंने भारतीय टीम में, टेस्ट क्रिकेट में और काफी हद तक वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. टी20 में थोड़ा सा मुश्किल हो गया है. जब आपके पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हैं, तो आप रिषभ पंत को 5 नंबर पर देख सकते हैं. हम जानतें हैं कि कोहली नंबर 3 पर क्या करते हैं, नंबर 4 पर सूर्यकुमार की बल्लेबाजी लाजवाब है, लेकिन इनकी गैर मौजूदगी में पंत को ओपनिंग करनी चाहिए.”

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों हुए फेल

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में शुरूआत के मैचों में टीम में जगह नहीं दी गई थी. पंत को लीग मैच में जिम्बाव्बे और सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी. जहां पंत बल्ले से खासा कमला नहीं दिखा पाए थे. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन तो वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन बनाए थे.

इसके साथ ही दिनेश कार्तिक भी बल्ले से रंग में नजर नहीं आए थे. दिनेश ने पाकिस्तान के खिलाफ फसे हुए मैच में 1 रन बनाया था. इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ कार्तिक की बल्लेबाजी ही नहीं आई थी. दिनेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी फेल रहे और 6 रन ही बना पाए. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन ही बना पाए.

ये भी पढ़ें : Shubman Gill और सारा की डिनर डेट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो

Tags

Share this story