{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: धो डाला ना! फिन और कॉन्वे ने भारत के गेंदबाजों की बनाई रेल, छक्के-चौकों की बारिश कर मचा दी तबाही, देखें वीडियो

 

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच क्रिस्टचर्च के हॅगले ओव्हल में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर 219 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड की पारी - 104/1

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने आए फिन एलन (Finn Allen) और डेविड कॉन्वे (Devon Conway) ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर कूटाई कर दी. इन दोनों ने मिलकर मैदान पर चौकों की बारिश कर दी. दोनों ने 16.3 ओवर में मिलकर 97 रन जोड़े.

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1597842469924012032?s=20&t=gBtHRaahvX9cF9ylKFhBag

इस मैच में फिन ऐलन अर्धशतक लगाकर आउट हुए. ऐलन ने 54 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन की विस्फोटक पारी खेली. इसके अलावा कॉन्वे 51 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. उनके साथ कैन विलयमसन (0) भी क्रीज पर मौजूद है. कॉन्वे ने पावरप्ले आखिरी और पारी के 10वें ओवर में दीपक चाहर को एक के बाद एक तीन चौके लगाए.

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1597848556442128384?s=20&t=gBtHRaahvX9cF9ylKFhBag

भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

इससे पहले भारत ने 219 रन बनाए. जहां शुभमन गिल ने 13, शिखर धवन ने 28 और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुन्दर ने बनाए. सुंदर ने 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. सुंदर इस मैच में भारत के लिए अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो