Hardik Pandya ने पहले बल्ले से छक्के-चौके जड़ छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, फिर गेंद से उड़ा डाली गिल्लियां, देखें वीडियो

 
Hardik Pandya ने पहले बल्ले से छक्के-चौके जड़ छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, फिर गेंद से उड़ा डाली गिल्लियां, देखें वीडियो

Hardik Pandya: भारतीय टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) ने इंदौर में पहले बल्ले से फिर गेंद से गदर मचा दिया है. हार्दिक ने भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खबर लेते हुए धमाकेदार छक्के-चौके ठोके. इसके अलावा उन्होंने भारत को पहले ही ओवर में फिन ऐलन के रूप में आउट कर पहली सफलता दिलाई.

हार्दिक ने ठोकी धमाकेदार हाफ सेंचुरी

इस मैच में हार्दिक पांड्या विराट कोहली के बाद 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने शुरूआत में धीमा खेल दिखाया. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा हार्दिक पांडया ने अपने हाथ खोलते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी. इस मैच में हार्दिक ने 38 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 45 रन की पारी खेली. हार्दिक ने इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1617847388378648576?s=20&t=XypYOakHVmc6u6ph_WumIw

पांड्या ने गेंद से फिर तोड़े स्टंप

न्यूजीलैंड की टीम 386 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो हार्दिक ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरूआत की. उन्होंने पहली गेंद शानदार डाली. जिसके बाद हार्दिक ने न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही गेंद पर फिन ऐलन को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. हार्दिक के विकेट लेते ही मैदान में एकदम से हल्ला मच गया.

Hardik Pandya Video

https://twitter.com/Cricketracker/status/1617860419540094976?s=20&t=XypYOakHVmc6u6ph_WumIw

मैच का हाल

इस मैच में  भारत की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 385 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा 101 और शुबमन गिल ने 112 रन के साथ अपना अपना शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड की टीम 386 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 68 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story