{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: हार्दिक की बड़ी अपील! बल्लेबाजों से की तीसरे टी20 मैच में ये अहम काम करने की मांग...

 

IND vs NZ: भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तान में टीम इंडिाय न्यूजीलैंड दौरा कर रही है. जहां भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 नवंबर यानी मंगलवार को नेपियर में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया नेपियर पहुंच चुकी है.

इस मैच से पहले हार्दिक ने अपनी टीम से एक अपील की है. ये अपील हार्दिक ने टीम के गेंदबाजों या ऑलराउंडर्स से नहीं बल्कि सिर्फ बल्लेबाजों से की है. हार्दिक खुद एक तेज गेंदबाज और बल्लेबाज की भूमिका टीम में निभाते हैं. ऐसे में अब हार्दिक चाहते हैं कि उनकी टीम के जो बल्लेबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्हें अब गेंदबाजी भी करनी चाहिए.

गेंद से बल्लेबाज दें योगदान

हार्दिक ने दूसरे टी20 में मिली जीत के बाद कहा है कि, मैदान काफी गीला था इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है, मैंने काफी गेंदबाजी की है, भविष्य में मैं और अधिक गेंदबाजी विकल्प देखना चाहता हूं. ऐसा नहीं है कि यह हमेशा काम करेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि और अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान दे. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. ये टीम के लिए फायदेमंद होगा.

नेपियर की सड़कों पर इंडिया की मस्ती

नेपियर पहुंचने से पहले टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को नेपियर (Napier) में मस्ती करते हुए देखा गया. इस सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसके बाद 20 नवंबर को हुए मैच में टीम इंडिया ने नयूजीलैंड को 65 रनों से हार का सामना कराया. अब टीम इस तीसरे मैच को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.

दोनों टीमोंं के टी20 दल

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान)
शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान)
फिन एलन
माइकल ब्रेसवेल
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर)
लोकी फर्ग्यूसन
टॉम लैथम (विकेटकीपर)
डेरिल मिशेल
एडम मिल्ने
जिमी नीशम
ग्लेन फिलिप्स
मिशेल सेंटनर
ईश सोढ़ी
टिम साउदी
ब्लेयर टिकनर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो