{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, हासिल की सीरीज में अजेय बढ़त

 

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज दूसरा टी20 मैच बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) पर खेला जा गया. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्याकुमार (111) की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया.जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 126 रन पर ढ़ेर हो गई.

https://twitter.com/BCCI/status/1594278256731357184?s=20&t=ImO4uv5kFmCmTFhqekzyqQ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 65 रन से जीत लिया है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के शतक के चलते न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने हैट्रिक ली। इसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन ही बना पाई और मुकाबला 65 रन से हार गई।

भारत ने हासिल की अजेय बढ़त

भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आखिरी मैच जीतकर भारत 2-0 से सीरीज जीत सकता है। वहीं, कीवी टीम के पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने का मौका है।

न्यूजीलैंड की पारी- 126/10

192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया। फिन एलेन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद कॉन्वे और विलियम्सन ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन सुंदर ने कॉन्वे को आउट कर कीवी टीम को दबाव में ला दिया।

https://twitter.com/BCCI/status/1594281311027736578?s=20&t=ImO4uv5kFmCmTFhqekzyqQ

अगले ही ओवर में चहल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई। इसके बाद कीवी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंत में 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और कॉन्वे ने 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और डेरिल मिशेल (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। 

credit- twitter

भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल को दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और सुंदर को एक-एक विकेट मिला। अर्शदीप एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे, जिसे विकेट नहीं मिला।

भारत की पारी- 191/6

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, जब ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया, लेकिन वह भी 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में बारिश की वजह से 27 मिनट के खेल का नुकसान हुआ, लेकिन ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई है.

https://twitter.com/BCCI/status/1594251116795297792?s=20&t=ImO4uv5kFmCmTFhqekzyqQ

एक छोर पर सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. श्रेयस अय्यर नौ गेंद में 13 रन बनाकर हिट विकेट हुए. वहीं, कप्तान हार्दिक ने 13 गेंद में 13 रन बनाए. दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अंत में सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए. उनके शतक के चलते भारत ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा.

सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से ईशान किशन और रिषभ पंत ने पारी की शुरूआत की.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, जब ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए.जिसके बाद एक छोर पर सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे.अंत में सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए.

https://twitter.com/ICC/status/1594247373219323909?s=20&t=ImO4uv5kFmCmTFhqekzyqQ

साउदी ने ली हैट्रिक

टिम साउदी ने इस मैच में हैट्रिक पूरी की, उन्होने आखिरी ओवर में हार्दीक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर का विकेट लिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.

https://twitter.com/ICC/status/1594251312241479681?s=20&t=ImO4uv5kFmCmTFhqekzyqQ

दोनों टीमोंं की प्लेइंग 11

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान)
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद सिराज
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान)
फिन एलन
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर)
लोकी फर्ग्यूसन
डेरिल मिशेल
एडम मिल्ने
जिमी नीशम
ग्लेन फिलिप्स
मिशेल सेंटनर
ईश सोढ़ी
टिम साउदी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो