IND VS NZ: भारत बना वनडे में नंबर वन टीम, न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

 
IND VS NZ: भारत बना वनडे में नंबर वन टीम, न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

IND VS NZ: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैेंड  (IND VS NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. जहां भारत की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.5 ओवर में 295 रन पर ढ़ेर हो गई.अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन मैच की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को रांची में होगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1617915008205361152?s=20&t=4K9m0XX4LQsJA9rQvkjWeQ

न्यूजीलैंड की पारी- 295/10

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली. हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब हुई और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर अपना पहला विकेट गवां दिया.इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 138 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1617896947863670797?s=20&t=4K9m0XX4LQsJA9rQvkjWeQ

हेनरी निकोलस के साथ कॉन्वे ने शतकीय साझेदारी जरूर की लेकिन वो काफी नही थी. आखिर में आकर माइकल ब्रेसवेल (26) और सेंटनर (34) ने कोशिश की, लेकिन दोनों अर्धशतक भी नहीं लगा सके और टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. अंत में भारत ने यह मैच 90 रन से जीत लिया.भारत की तरफ से हार्दिक को 1, उमरान को 1, चहल को 2 तथा कुलदीप और शार्दुल को 3-3 विकेट मिले.

डेवोन कॉन्वे की शतकीय पारी गई बेकार

386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब हुई और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर अपना पहला विकेट गवां दिया.इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और हेनरी निकोलस के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.लेकिन निकोलस के आउट होने के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. हालांकि कॉन्वे ने 138 रन की शानदार पारी जरूर खेली लेकिन दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारम टीम को हार से नही बचा पाए.अपनी पारी के दौरान कॉन्वे ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए.

https://twitter.com/ICC/status/1617884609244717057?s=20&t=4K9m0XX4LQsJA9rQvkjWeQ

भारतीय टीम बनी वनडे में नंबर वन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.भारत ने यह मैच 90 रन से अपना किया और सीरीज भी 3-0 के अंतर से जीत ली.इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है.

https://twitter.com/ICC/status/1617909126482255872?s=20&t=4K9m0XX4LQsJA9rQvkjWeQ

इंदौर में अभी भी अजेय है भारत

बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर सभी वनडे मैचों में जीत हासिल की है. अब तक कुल 6 वनडे मैचों में भारत को सिर्फ जीत मिली है. इस मैदान पर इंग्लैंड को दो बार जबकि वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को एक-एक बार शिकस्त दी है।

IND VS NZ की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
उमरान मलिक
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
 जैकब डफी

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story