IND VS NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के (IND VS NZ) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 88 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिया है. इस मैच में इस समय भारत के लिए शुबमन गिल 23 और ईशान किशन 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. तो वहीं टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया है.
भारत की पारी – 88/2
भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 60 रन जोड़े. भारत के हिसाब से ये अच्छी शुरूआत है. भारत को पहला झटाक रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा ब्लेयर टिकनर की गेंद पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट हुए. रोहित शर्मा ने इस मैच में 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रन बनाए.
विराट कोहली हुए क्लीन बोल्ड
इसके बाद पारी के 16वें ओवर में विराट कोहली भी आउट हो गए. विराट को न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर गेंदबाजी कर रहे थे. जिनकी गेंद पर पीछें जाकर खेलने गए कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. विराट कोहली ने इस मैच में 10 गेंदों का सामना किया और 1 चौके के साथ 8 रन बनाए.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
आटा ब्रेसवेल
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें