IND vs NZ: भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार, 21 जनवरी को रायपुर में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलना है. जिसके लिए टीम इंडिया गुरूवार को हैदराबाद से रायपुर पहुंच चुकी है. जहां टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच से पहले शुक्रवार को जमकर अभ्यास करती हुई नजर आएगी. दरअसल भारत की टीम इस सीरीज मे 1-0 से आगे है. भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 12 रनों धूल चटा दी थी.
सीरीज पर रोहित की टीम कब्जा करने को तैयार
अब भारत को शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेलना है. जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका होगा. अगर रोहित की टीम इस मैच को भी जीत लेती है तो सीरीज 2-0 से जीत जाएगी. तो वहीं न्यजीलैंड की टीम भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.
भारत और न्यूजीलैंज के बीच दूसरा मैच 1:30 बेज शुरू होगा. जबकि इस मैच के लिए टॉस 1 बजे टॉस होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट पर होगा. जबिक लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी. इस सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में होगी.
भारत और न्यूजीलैंड का वनडे टीम दल
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड – टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें