IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार यानी 30 सितंबर को खेला जाएगा. ये मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट (DD Sports) पर भी इस मैच का प्रसारण किया जाएगा.
जहां भारत की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में होगी. इस सीरीज के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.
जिसके चलते इस सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त लेकर आगे चल रही है. अब तीसरे मैच में भारत के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है.ऐसे में इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. तो आइए मैच से पहले जानते हैं यहां के मौसम के बारे में.

बारिश में धुल सकता है तीसरा मैच
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को होने वाले भारत न्यूजीलैंड मैच में दोपहर के समय यहां बारिश की संभावना है. ये मैच न्यूजीलैंड के समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. तब वहां 70 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही रात के समय में भी वहां 50 फीसदी बारिश के आसार है.
जहां वनडे सीरीज का एक मैच बारिश में धुल चुका है तो t20 सीरीज में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिला था जिसके चलते तीन टी 20 मैचों mr se सिर्फ एक ही मैच पूरा हो पाया था. अब अगर ऐसा वनडे सीरीज में भी होता है तो शायद ही ये मैच भी पूरा हो पाए.
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे दल
भारत
शिखर धवन (कप्तान)
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर
शाहबाज अहमद
ऋषभ पंत
संजू सैमसन
शार्दुल ठाकुर
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
उमरान मलिक
कुलदीप सेन
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान)
माइकल ब्रेसवेल
डेरिल मिशेल
जेम्स नीशम
मिशेल सेंटनर
फिन एलन
डेवोन कॉनवे
टॉम लैथम
ग्लेन फिलिप्स
लॉकी फर्ग्यूसन
मैट हेनरी
एडम मिल्ने
टिम साउथी
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो