IND VS NZ: तहलका! गेंदबाजों ने तूफानी गेंदों से हवा में उड़ाईं गिल्लियां, न्यूजीलैंड ने 15 पर गंवाए 5 विकेट, देखें वीडियो

 
IND VS NZ: तहलका! गेंदबाजों ने तूफानी गेंदों से हवा में उड़ाईं गिल्लियां, न्यूजीलैंड ने 15 पर गंवाए 5 विकेट, देखें वीडियो

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ)  के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां भारत की टीम ने मैदान पर आते ही तहलका मचा दिया है. भारत के तेज गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर तास के पत्तों की तरह ठह गया. भारत लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने धारधार गेंदबाजी करते हुए 10.3 ओवर में 15 रन पर 5 बड़े झटके दे दिए हैं.

न्यूजीलैंड की पारी - 15/4

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. न्यूजीलैंड के लिथए पारी की शुरुआत करने के लिए फिन एलेन और डेवोन कॉनवे आए. इंडिया को पहला विकेट मोहम्मद शमी ने दिलाया. उन्होंने मैच की पांचवी गेंद पर फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. वो शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Cricketracker/status/1616709641320402946?s=20&t=anqEwpSlQ2laBQ5CHAKsQA

सिराज ने चटकाया दूसरा विकेट

इसके बाद मोहम्मद सिराज एक्शन में आए और उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोल्स को स्लिप में मौजूद शुबमन गिल के हाथों कैच आउट करके टीम को दूसरा विकेट दिलाया.

https://twitter.com/BCCI/status/1616717833064566787?s=20&t=hq0E1SvftKhU0I8JtiUUpQ

एक्शन में फिर नजर आए शमी

इसके बाद पारी का सांतवा ओवर डालने आए शमी ने इंडिया को तीसरा विकेट दिला दिया. उन्होंने डेरिल मिचेल को 1 रन पर अपनी गेंद पर खुद कैच लेकर आउट किया. इसके बाद अपना पहला ओवर डालने आए उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने डेविन कॉनवे को 7 रन पर आउट कर दिया. हार्दिक ने भी खुद की गेंद पर डाइव लगाते हुए ये कैच पकड़ा.

IND VS NZ

https://twitter.com/Ashishs92230255/status/1616722180922015751?s=20&t=zmwTdoeJMRfKBbhag-VD-w

शार्दुल ने काराया कैच आउट

इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड को पांचवा झटका दिया. उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम को एक रन पर स्लिप में शुबमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड के लिए इस समय ग्लेन फिलिप्स भी 8 और माइकल ब्रेसबेल 0 रन पर खेल रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिचेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
आटा ब्रेसवेल

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story