{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: भारतीय फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, बारिश खलनायक बन धो सकती है मैच

 

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज यानी शुक्रवार, 18 नवंबर को पहला टी20 मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे शूरू होगा. इस मैच का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट  (DD Sports) पर भी इस मैच का प्रसारण किया जाएगा.

बारिश बन सकती है खलनायक

इस मैच को देखने के लिए भारतीय फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस मैच में बारिश खलनायक बन सकती है. इस मैच पर बारिश के बादल मडंरा रहे हैं. अगर इस मैच में बारिश आती है और ये मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो ये फैंस के लिए हर्टब्रेकिंग होगा. इस मैच में फैंस एक धमाकेदार मुकाबला देखने के लिए तैयार है.

वर्ल्ड कप में बारिश ने ढाया था कहर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हाल में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. जहां पर बारिश के चलते सबसे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उसके बात एक के बाद एक कई टीमों के मैच बारिश की भेंट चढ़ते रहे थे. न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के बिल्कुल पास ही स्थित है. इन दोनों देशों का वातावरण समान है. ऐसे में यहां भी बारिश की आशंका है.

मौसम का हाल

ये मैच 18 तारीक यानी आज भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. इस दिन यहां का मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार शाम को 7 बजे के करीब बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है. यहां नमी 87 प्रतिशत और 14 kmph की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. इस मैच में दोपहर 2 बजे से ही बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा.

IND vs NZ Head to Head T20

अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 टी20 सीरीज खेली गई है. जिसमें 18 मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं. जिसमें दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 9-9 टी20 मैच जीते हैं और इतने ही मैचौं में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

भारत न्यूजीलैंड के बीच पहली बार टी20 सीरीज 2008 में खेली गई थी. ये सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपने नाम किया. भारत और न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2019/20 में सीरीज खेली थी. जहां भारत ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया था.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो