IND vs NZ: तोड़-फोड़ कर न्यूजीलैंड को नेस्तनाबूद कर देंगे भारत के खिलाड़ी, हार्दिक और लक्ष्मण ने बनाया खास प्लान, जानें

IND vs NZ

IND vs NZ: भारतीय टीम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 18 नवंबर, यानी कल से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलती हुई नजर आएगी.ऐसे में हार्दिक पांड्या और इंडिया के कोच वीवीएल लक्ष्मण (VVS Laxman) ने साफ कर दिया है कि टीम के बल्लेबाज विस्फोटक रूख अपनाते हुए नजर आएंगे. हार्दिक और लक्ष्मण पहले ही कह चुके हैं कि हमारे खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे.

हार्दिक के ओपरन बरसाएंगे आग

भारतीय टीम को हार्दिक की कप्तानी में एक नजए रूप में देखा जा सकता है. हार्दिक खुद एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में हार्दिक अपनी टीम से अटैकिंग खेल दिखाने की उम्मीद करेंगे ना कि डिफ्रेंसिव खेल की उम्मीद करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सलामी जोड़ी ने शुरूआत से ही धीमा खेल दिखाया. जिसकी बदौलत भारत ने पावरप्ले में ठीक ठाक रन नहीं बनाए.

सूर्या और सैमसन ठोकेंगे लंबे-लंबे छक्के

अब आक्रामाक कप्तान हार्दिक की टीम भी आक्रामक रूख अपनाती हुई नजर आएगी. जहां शुभमन गिल और ईशान किशन बल्ले से शुरूआत में ही धूम धड़का करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही संजू सैमसन और सूर्याकुमार यादव से भी धुंआ बिखेरने की टीम उम्मीद लगा रही होगी.

एक सुर में दिखे हार्दिक और लक्ष्मण

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण एक ही सुर में नजर आए. इन दोनों ने टीम को जीत का गुरू मंत्र दे दिया है. जिसके बाद अब टीम के खिलाड़ी तोड़-फोड़ की रणनीति के साथ मैदार पर उतरते हुए दिखाई देंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम

शुभमन गिल
ईशान किशन
संजू सैमसन
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत
कुलदीप यादव
चहल
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
सिराज/उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version