IND vs NZ: भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का निर्णय

IND vs NZ 3rd ODI

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ का मैच होगा. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

बता दें कि ऑकलैंड में हुए पिछले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी थी.भारतीय टीम ने पिछले मैच में बल्लेबाजी में तो बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी. उमरान मलिक के अलावा टीम इंडिया के बाकी गेंदबाज बेरंग नजर आए थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी और रणनीति पर खास काम करना होगा.

पिच रिपोर्ट (IND vs NZ 2nd ODI)

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 363 रन भी बनाए हैं और 92 रन पर भी ऑलआउट हुई है. वैसे पिछले तीन मुकाबलों में यहां हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300+ रन जड़े हैं. यहां 300+ रन का टारगेट चेज़ करना भी मुश्किल नहीं है. फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड ने यहां 348 रन का टारगेट आसानी से चेज़ किया था. ऐसे में उम्मीद है कि रविवार को होने वाले मुकाबले में यहां जमकर रन बरस सकते हैं.

मौसम का मिजाज

रविवार के दिन यहां दोपहर से लेकर शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है. यानी मैच के बारिश से बाधित होने की पूरी-पूरी संभावना है.

हैमिल्टन में भारत का खराब रिकॉर्ड

इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. यहां भारतीय टीम 11 वनडे मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 3 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके उलट न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर 32 में से 23 वनडे मैच जीते हैं. वैसे, ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच हुए 111 मैच में भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. एक मैच टाई हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. 

IND vs NZ मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग-11: 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: 

ये भी पढ़ें: अब इस टीम के लिए खेलेंगे Hasan Ali, घरेलू सीरीज के लिए टीम में नही चुने जाने के बाद लिया फैसला

Exit mobile version