{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: ईशान किशन ने रोहित शर्मा पर लगाया आरोप, तो शुबमन गिल दिया मजेदार जबाव, देखें वीडियो

 

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड  (IND VS NZ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रहा है. जिसके पहले मैच में हैदराबाद के राजीव गंधी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम को 12 रनों से हार मिली. इस जीत में टीम इंडिया के लिए बैसे तो कई हीरो रहे. लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने इस मचै में दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया. गिल भारत के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा और कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं.

गिल रोहित और ईशान का मजेदार इंटरव्यू

इस प्रदर्शन के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर शुबमन गिल का इंटरव्यू लिया है. इस दौरान रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच मजेदार बातें देखीं गईं. जहां पर गिल के अलावा ईशान और रोहित भी मजे लेते हुए नजर आए. ऐसे में रोहित ने अंत में ईशान से ऐसा सवाल पूछा लिया. जिसका जबाव ईशान ने मजेदार अंदाज में देते हुए अपनी बात पूरी दुनिंया के सामने रख दी.

रोहित ईशान की टशन

इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. जिसमें रोहित शर्मा शुभमन गिल के दोहरे के लिए उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने कहा, अपने जिस तरह अपने बल्लेबाजी की वो बहुत अच्छा था. तो गिल ने कहा, मैं यह सोच रहा था की हमारे विकेट गिर गए हैं और मुझे सही से खेलना होगा. इस दौरान ईशान किशन ने गिल से सवाल किया कि क्या अपने मैच से पहले ये सोचा था. वहीं रोहित शर्मा ने कहा आप दोनों एक साथ ही सोते हो. तो इसपर गिल ने जवाब देते हुए कहा, हां लेकिन पर यह मेरी चलने नहीं देता और कहता है आप मेरे कमरे में सो रहे हो तो यहां मेरी चलेगी.

इसके बाद रोहित शर्मा ईशान किशन से कहते हैं. दोहरा शतक तो तूने भी बनाया था. लेकिन तू 3 मैचों से बाहर क्यों था. तो इस पर हंसते हुए ईशान कहते हैं. कप्तान तो आप हैं आपने ही बाहर किया है. ये तो आप ही बताओ. इसके बाद तीनों खिलाड़ी हंसने लगते हैं और वीडियो का अंत हो जाता है. ईशान के इस जबाव और रोहित के सवाल से सब साफ हो रहा है कि ईशान शानदार प्रदर्श के बाद बाहर क्यों बैठे हैं. क्योंकि रोहित की पहली पसंद ईशान नहीं हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1615922120311164932?s=20&t=YQkiO8txi3PJN-cvCfwpTw

मैच का हाल

इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349 रन के स्कोर पर 8 विकेट खोकर बनाए. जिसके बाद 350 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी और 12 रन मैच हार गई. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

इस मैच में भारत के लिए शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया. उन्होंने  149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए.  तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए युवा ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने उन्होंने 77 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों के साथ 140 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें