Mohammed Siraj: भारतीय ‘टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने घर में गेंद से गदर मचाते हुए भारत की टीम न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में जीत पक्की कर दी. सिराज की इस धारधार गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस मैच में सिराज को हैदराबाद के राजीव गंधी स्टेडियम में खेलता देखने के लिए उनका पूरा परिवार आए. जहां सिराज ने 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.
मोहम्मद सिराज का तहलका
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 4.60 की इकनॉमी के साथ 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस शानदार स्पैल में मोहम्मद सिराज ने 2 मेडन ओवर भी डाले. सिराज ने फंसे हुए मैच में तब भारत को एक ही ओवर में 2 विकेट दिलाए. जब टीम को विकेटों की सबसे ज्यादा जरूरत थी.
सिराज का शिकार बने ये बल्लेबाज
सिराज ने पारी के छठवें ओवर की चौथी गेंद पर डेवोन कॉनवे को 10 रन पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने 29वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को 24 रन पवेलियन भेज दिया. सिराज यहीं नहीं रूके उन्होंने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर धमाकेदार खेल दिखा रहे मिचेल सेंटनर को 57 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने हेनरी शिपले को शून्य के स्कोर पर पवेलिनय भेज दिया.
Mohammed Siraj video
मैच का हाल
इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349 रन के स्कोर पर 8 विकेट खोकर बनाए. जिसके बाद 350 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी और 12 रन मैच हार गई. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
इस मैच में भारत के लिए शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए. तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए युवा ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने उन्होंने 77 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों के साथ 140 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें