IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, बोल्ट और गुप्टिल बाहर ऐलन को मिला मौका

 
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, बोल्ट और गुप्टिल बाहर ऐलन को मिला मौका

IND vs NZ: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का एलान हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर ओपनर मार्टिन गुप्टिल और दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं, उनकी जगह फिन एलेन ही अब दोनों फॉर्मेट में टीम के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है।

बोल्ट और गुप्टिल हुए बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों सीरीज के लिए 13-13 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। केन विलियम्स दोनों टीमों की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, टीम बुधवार को ट्रेनिंग के लिए वेलिंग्टन पहुंच जाएगी।

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1592261419852075008?s=20&t=FCCfppyK60jt22S8irZ_cQ

बता दें कि एलेन को जगह मिलने से गुप्टिल टीम से बाहर हो गए। एलेन हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे। वहीं, बोल्ट का बाहर होना हैरान करने वाला है, क्योंकि यह पेसर न्यूजीलैंड के कंडीशन में अपनी पेस और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टिम साउदी टी20 और वनडे दोनों सीरीज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने और मैट हेनरी (सिर्फ वनडे) को भी टीम में जगह मिली है। मिल्ने 2017 के बाद पहली बार वनडे खेलते दिखेंगे। हालांकि, वह टी20 खेलते रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान-बांग्लादेश के खिलाफ ट्राइ सीरीज और पिछले टी20 वर्ल्ड कप में वह न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे।

IND vs NZ मैचों के लिए न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड टी20 टीम: 

  • केन विलियम्सन (कप्तान)
  • फिन एलेन
  • माइकल ब्रेसवेल
  • डेवोन कॉन्वे
  • लोकी फर्ग्यूसन
  • डेरिल मिशेल
  • एडम मिल्ने
  • जिमी नीशम
  • ग्लेन फिलिप्स
  • मिशेल सेंटनर
  • ईश सोढ़ी
  • टिम साउदी
  • ब्लेयर टिकर

न्यूजीलैंड वनडे टीम: 

  • केन विलियम्सन (कप्तान)
  • फिन एलेन
  • माइकल ब्रेसवेल
  • डेवोन कॉन्वे
  • लोकी फर्ग्यूसन
  • मैट हेनरी
  • टॉम लैथम
  • डेरिल मिशेल
  • एडम मिल्ने
  • जिमी नीशम
  • ग्लेन फिलिप्स
  • मिशेल सेंटनर
  • टिम साउदी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story