IND VS NZ: इसे कहते हैं क्लास! रोहित और गिल ने उड़ाया गर्दा, चौके-छक्के ठोक जड़ डाले पचासे, देखें वीडियो

 
IND VS NZ: इसे कहते हैं क्लास! रोहित और गिल ने उड़ाया गर्दा, चौके-छक्के ठोक जड़ डाले पचासे, देखें वीडियो

IND VS NZ: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैेंड  (IND VS NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. जहां भारत की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 144 रन बना लिए हैं. इस मैच में एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 100 रन की साझेदारी 12.4 ओवर में कर डाली है.

भारत की पारी - 144/0

भारत के लिए रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों नें मिलकर शुरूआत से ही आक्रमक खेल दिखाया. रोहित ने पहले ओवर में संभलकर बल्लेबाजी की. जिसके बाद तीसरे ही ओवर में तीन फील्डरों के बीच से जैकब डफी की गेंद पर शानदार चौका ठोक दिया. शुभमन गिल ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर एक तूफानी छक्का लगाया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1617802932870864898?s=20&t=A0_xPUkbTKYb_uYRNzKVWQ

गिल और रोहित ने पूरे किए अर्धशतक

इन दोनों ने आक्रमक शुरूआत के बाद अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इस मैच में पहले शुबमन गिल ने फिर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की.

शुभमन गिल ने अपने 50 रन 34 गेंदों में पूरे कर लिए. गिल ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी ठोके.

https://twitter.com/BCCI/status/1617808055189573635?s=20&t=1RcnRXI6OGEA-wK9k7-hJQ

रोहित शर्मा ने भी 41 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 4 चौके 4 छक्के लगाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1617809213291646977?s=20&t=1RcnRXI6OGEA-wK9k7-hJQ

इस समय भारत के लिए रोहित शर्मा 77 और शुबमन गिल 67 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का आना बाकी है.

IND VS NZ की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
उमरान मलिक
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सेंटनर
माइकल ब्रासवेल
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
 जैकब डफी

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story