Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के (IND VS NZ) के बीच हैदराबाद खेले जा रहे मैच में शुबमन गिल (Shubman Gill) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही शुबमन गिल भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. शुबमन गिल ने ये कारनाम अपनी 19वीं पारी में कर दिखाया है. इस मैच में गिल ने ताबड़तोड़ छक्के चौंकों की बरसात कर दी. उनके इस अंदाज को देख क्रिकेट जगत के सभी दिग्ग्ज उनके मुरीद हो गए हैं.
छक्के ठोक किया पूरा दोहरा शतक
शुबमन गिल ने 49वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की तीन गेंदों को गिल ने आसमान की सैर कराई. उन्होंने तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. इस मैच में गिल की बल्लेबाजी को देखकर मैदान में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे.
गिल ने ध्वस्त किए ये रिकॉर्ड
इस मैच में शुबमन गिल ने कई सारे रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. शुबमन गिल 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान शुबमन गिल का स्ट्राइक रेट 139.60 का रहा. गिल ने इस पारी में अर्धशतक और दोहरा शतक छक्के लगाकर पूरा किया.
गिल सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने.
गिल ने 19 पारियों में 1 हजार रन बनाने का मुकाम हासिल किया.
उन्होंने विराट कोहली को पीछे ठोक भारत के लिए 1 हजार रन पूरे किए.
विराट कोहली – 24 मैच 1000 रन
शुबमन गिल – 19 पारियां 1000 रन
Shubman Gill
दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम चटगांव 2022
26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013
गिल ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
इसके साथ ही शुबमन गिल ने भारत के दिग्गज मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर का भी एक अहम रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुबमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली है.
208 रन शुभमन गिल हैदराबाद 2023
186* सचिन तेंदुलकर हैदराबाद 1999
181* एम हेडन हैमिल्टन 2007
169* डी कैलाघन सेंचुरियन 1994
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें