{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: तगड़ी लताड़! साइमन ने खोली पोल, खुद के हाथों से किया ये शर्मिंदा कर देने वाला काम, जानें पूरा मामला

 

भारतीय टीम को आज यानी 18 नवंबर को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना था. जो बारिश के चलते रद्द हो गया और खेला नहीं जा सका. इस मैच में बारिश के साथ ही अब एक नया विवाद सामने आया है. बारिश के चलते इस विवाद को काफी ज्यादा हवा मिली है. ये विवाद न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डौल (Simon Doull) से जुड़ा हुआ है. बारिश ने इस बेहद शर्मनाक वाक्ये को सबके सामने ला दिया है.

साइमन ने खोली पोल

दरअसल साइमन डौल ने इंडिया और न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुई बारिश से परेशान होकर एक ट्विट किया है. इस ट्विट ने स्टेंडियम की बदहाली की पूरी पोल खोल दी है. अपने इस ट्विट में साइमन डौल ने स्टेडियम की बदहाली पेश की है, जिसके बाद से इस ट्विट पर कमेंट कर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

साइमन हुए शर्मिंदा

साइमन ने तंज कसते हुए ट्विट किया है और लिखा है कि स्काई स्टेडियम में खेलने का एक और बड़ा कारण है. मैंने अभी-अभी हमारे कमेंट्री एरिया की सभी सीटों की सफाई की है. ताकि हमारे विदेशी मेहमान इनपर बैठ सकें. क्या बदहाल जगह है. ये शर्मिंदा करने वाला वाक्या है.

https://twitter.com/Sdoull/status/1593457176332206080?s=20&t=fWoLQvB21II8R9UFjIW1sA

मैनेजमेंट आया सवालों के घेरे में

साइमन डौल मौजूदा दौर में कमेंटेटर की भूमिका निभाते हैं. साइमन न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस बारिश के बाद उन्होंने मैनेजमेंट पर तंज कसा है. उनके इस ट्विट पर यूजर्स और दर्शकों ने भी अपनी राय रखते हुए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड और स्टेडियम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किये हैं.

क्या हुआ मैच के दौरान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद आज भारतीय टीम अपना पहला दोपहर 12 बजे से न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में खेलना था. इस मैच के लिए वेलिंग्टन में दोनों टीमों के खिलाड़ी पहुँच गए थे लेकिन उससे पहले से ही यहां बारिश हो रही थी. बारिश हलकी थी लेकिन धीरे धीरे तेज होती गई. जिसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो पाया. इस मैच को अंपायर की ओस से रद्द ही करना पड़ा. इस मैच में टॉस भी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो