IND VS NZ: टीम इंडिया के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रांची में फैंस को एक बार फिर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. दरअसल रांची धोनी का होम ग्राउंड हैं. यहां धोनी को खेलता देखने के लिए फैंस अक्सर इंतेजार करते हैं. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में ईशान किशन ने ही धोनी की कमी पूरी कर दी है.
ईशान ने दिखाई चीते सी फुर्ती
ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग लगा रहा है. इस वीडियो में ईशान किशन विकेट के पीछे नजर आ रहे हैं. जहां पारी के पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद अर्शदीप सिंह डाल रहे थे. अर्शदीप की गेंद वाइड गई. जिसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर नॉन स्ट्राइकर एंड से रन लेने के लिए दौड़ पड़े.
ये गेंद सीधा विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों में गई. जहां ईशाने एक एक हाथ का दस्ताना उतारकर सीधा स्टंप पर गेंद थ्रो की. ये गेंद सीधी जाकर विकेटों पर लगी. इस गेंद के साथ ही मिचेल सेंटनर क्रीज के बाहर पाए गए और रन आउट हो गए. ईशान के इस शानदार थ्रो की बदौलत सेंटनर की पारी पर 7 रन के निजी स्कोर पर ही ब्रेक लग गया.
IND VS NZ Video
आपको बता दें कि विकेट के पीछे अक्सर एमएस धोनी एक दस्तान उतारकर ही नजर आते थे. जहां उनके हाथ से रन चुराने ने बल्लेबाजों की उसकी किमत विकेट गंवाकर ही चुकानी पड़ती थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 8176 बना पाई. अब भारत को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
जेकब टर्फी
लॉकी फर्ग्यूसन
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो