comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND VS NZ: इंडिया को लगे 3 बड़े झटके, सूर्या ने गंगनचुबी छक्का ठोक जिंदा कीं उम्मीदें, देखें वीडियो

IND VS NZ: इंडिया को लगे 3 बड़े झटके, सूर्या ने गंगनचुबी छक्का ठोक जिंदा कीं उम्मीदें, देखें वीडियो

Published Date:

IND VS NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND VS NZ)  से रांची  के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई है. भारत की टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद तक 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. इस समय भारत की टीम मैच में फंस चुकी है. भारत की टीम एक 1 भी विकेट गंवा देती है. तो मैच न्यूजीलैंड की ओर मुड़ जाएंगा. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. ताजा खबर लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में 74 रन पर 3 विकेट गंवा दी हैं.

भारत की पारी – 74/3

भारत के लिए ईशान किशन और शुबमन गिल ने पारी की शुरूआत की. भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम में जल्दी-जल्दी अपने तीन विकेट गंवा दिए. भारत को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 10 रन के स्कोर पर लगा. जब ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत को एक के बाद एक लगे झटके

इसके बाद भारत के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी आए. राहुल तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा. जब राहुल त्रिपाठी 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल चौथे ओवर की पहली गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए.

सूर्या और हार्दिक क्रीज पर मौजूद

इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभाला. इन दोनों ने मिलकर 8 ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. इस समय भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 19 और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड की पारी – 176/6

फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 43 रन जोड़े. न्यूजीलैंड को पहला झटका फिन एलन के रूप में लगा. फिल एलन 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. इसी ओवर की पांचवीं अंतिम गेंद पर सुंदर ने  मार्क चैपमैन को शून्य पर पवेलियन की राह दिखा दी.

कॉनवे ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक

इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली. उन्हें अर्शदीप सिंह ने हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. न्यजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स 17 और माइकल ब्रेसवेल 1 रन बनाकर आउट हो गए.

डेरिल मिशेल ने दिखाया जलावा

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 59 रन कूट डाले. डेरिल मिशेल के अलावान्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें शिवम मावी ने आउट किया. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम मावी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

IND VS NZ T20भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेट कीपर)
सूर्यकुमार यादव
राहुल त्रिपाठी
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
शिवम मावी
उमरान मलिक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
मार्क चैपमैन
डेरिल मिशेल
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सैंटनर (कप्तान)
ईश सोढ़ी
ब्लेयर टिकनर
जेकब टर्फी
लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...