{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: दूसरे टी20 के लिए वेलिंग्टन से माउंट मॉन्गनुई पहुंची टीम इंडिया, जानें कब होगा मैच

 

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम (India) और मेजबान न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) के प्लेयर्स दूसरे मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई (Mount Maunganui) पहुँच गए हैं. जहां रविवार यानी 20 नवंबर को बे ओवल पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. ये मैच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा.

इस दूसरे मैच के लिए भी बुरी खबर आई है. इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच के दिन भी बे ओवल मैदान पर जोरदार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में हो सकता है दूसरा मैच भी बारिश के चलते धूल जाए.

क्या दूसरा मैच में चढ़ेगा बारिश की भेंट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर वेलिंग्टन में पहला मैच रद्द हो गया था. जिसके बाद भारतीय टीम अब दूसरे मैच को खेलने के लिए बे ओवल पहुंच चुकी है. पहला मैच खेलने के लिए दोनों टीमें स्टेडियम तो पहुंची थी लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू तो दूर की बात टॉस भी नहीं हो पाया था. ऐसे में अब दूसरे मैच में भी ऐसा होता है तो तीसरा मैच डिसाइडर बन जाएगा. इस दूसरे मैच के लिए इंडिया की टीम कोई प्रैक्टिस नहीं करेगी बल्कि यहां ग्राउंड पर टीमें सीधे मैच से पहले ही पहुंचेगी.

खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

भारत ने वेलिंग्टन से माउंट मॉन्गनुई के लिए सफर तय किया. जहां पूरी भारतीय टीम एक साथ नजर आई. ऐसे में युजवेंद्र चहल ने प्लेन में बैठे सूर्यकुमार यादव के साथ फोटो शेयर की. इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही अधिकतर खिलाड़ियों ने अपने अपने सोशल मीडिया पर वेलिंग्टन से रवाना होते हुए फोटो शेयर की. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1593747018299899904?s=20&t=0-dn-sAWz5QGCrfAvIfMew

ये खिलाड़ी खुद को करेंगे साबित

इस दौरे के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिसमें शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू समैसन, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल है. ऐस में ये दौरा इन खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाने का सुनेहरा मौका है. इस खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का भी मौका है.

दोनों टीमोंं के टी20 दल

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान)
शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान)
फिन एलन
माइकल ब्रेसवेल
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर)
लोकी फर्ग्यूसन
टॉम लैथम (विकेटकीपर)
डेरिल मिशेल
एडम मिल्ने
जिमी नीशम
ग्लेन फिलिप्स
मिशेल सेंटनर
ईश सोढ़ी
टिम साउदी
ब्लेयर टिकनर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो