IND vs NZ: भारतीय टीम (India) टी20 विश्व कप 2022 (T20 world Cup 2022) के खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. जहां टीम को 18 नवंबर से तीन टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस टूर के लिए कई वर्ल्डकप खेल रहे प्लेयर्स न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे. जहां ये सभी टी20 विश्व कप खेल रहे थे. जिसके बाद सेमीफाइन में टीम को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार मिली और टीम विश्व कप 2022 के फाइनल से बाहर हो गई.
सूर्या किया पोस्ट
इन खिलाड़ी के न्यूजीलैंड पहुंचने की जानकारी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया हैंडिल मिली. जहां भारतीय टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर बेलिंगटन पहुंचने की जानकीरी दी. सूर्या ने लिखा, हेल्लो वेलिंगटन..
इसके अलावा भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूजीलैंड पहुंचने की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड की यात्रा की कई वीडियो भी शेयर की हैं.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल मैच में इंडिया की टीम को बहुत ही शर्मानाक हार मिली. टीम के लिए इस वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन विराट कोहली और सूर्याकुमार यादव ने बनाए. कोहली ने जहां 6 मैचों में 296 तो वहीं सूर्या ने 6 मैचों में 239 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए.अब टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड की चुनौती है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन
दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई
तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर
ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड
दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन
तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च
ये तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होंगे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल
शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का वनडे दल
शिखर धवन (कप्तान)
ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर)
शुभमन गिल
दीपक हुड्डा
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
शहबाज़ अहमद
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
उमरान मलिक
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो