{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टी20 मैच बिना गेंद डाले ही बारिश के चलते हुआ रद्द..

 

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. ये मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन बारिश के चलते इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. जिसके बाद मैच बिना कोई गेंद डाले ही रद्द करना पड़ा. इस मैच के शूरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में जोरदार बारिश हो रही है.

इस मैच के लिए वेलिंग्टन में दोनों टीमों के खिलाड़ी पहुँच गए थे लेकिन उससे पहले से ही यहां बारिश हो रही थी. बारिश हलकी थी लेकिन धीरे धीरे तेज होती गई. जिसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो पाया. इस मैच को अंपायर की ओस से रद्द ही करना पड़ा.

https://twitter.com/BCCI/status/1593517381636481024?s=20&t=O8dZQ6tvXq98Qyy9GBIbcQ

खिलाड़ियों ने खेली फुटबॉल

ऐसे में भारतीय खिलाड़ी खाली नहीं बैठे और उन्होंने न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती दे दी. जिसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच जोरदार मैच देखने को मिला. ये मैच क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि स्टेडियम के अंदर ही छोटी सी जगह पर खेला गया. ये मैच क्रिकेट मैच नहीं बल्कि फुटबॉल मैच था.

इस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ी मिलकर फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरूआत में ही भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बॉल को किक करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में भारत की ओस से संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी बॉल को भारत की तरफ किक करते हुए मैच को दिलचस्प बना रहे हैं. मैच से पहले इस वीडियो का सामने आने फैंस को रास आ रहा है.

https://twitter.com/BCCI/status/1593494558507429888?s=20&t=O8dZQ6tvXq98Qyy9GBIbcQ

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल

शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो