IND vs NZ: इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को दिखाया ट्रेलर अब फुल पिक्चर की है तैयारी, देखें ये जादूई आंकड़े

IND vs NZ

IND vs NZ: इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी छोटी सी पारी के जरिए न्यूजीलैंड की टीम को एक धमाकेदा ट्रेलर तो दिखा दिया है. अब वो नेपियर में न्यूजीलैंड को पूरी पिक्चर दिखाने की तैयारी में हैं. ईशान किशन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. जिसका नमूना न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में देखने को मिला.

ईशान ने कूटे धमाकेदार 36

जो पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल लग रही थी. वहां ईशान किशन ने छक्के-चौकों से बात की. ये पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी. बारिश के चलते जहां पिच पर बाकी बल्लेबाजी स्ट्रगल कर रहे थे. वहां ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में ईशान किशन ने 31 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 36 रन बनाए. जिसमें 26 रन उन्होंने चौके और छक्के की बदौलत ही बनाए थे.

ईशान मचा सकते हैं तहलका

इस मैच में ईशान किशन शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. जहां उन्होंने ईश सोढ़ी की गेंद पर शानदार कट शॉट लगया. इस दौरान ईशान दुर्भाग्यशाली रहे और गेंद सीधी फील्डर के हाथ में चली गई. इस मैच में अगर ईशान लंबा खेलते तो भारत का स्कोर और लंबा जाता. अब ऐसे में सीरीज के अंतिम और तीसरे टी20 मैच में ईशान से भारतीय टीम और फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

ईशान हैं जबरदस्त फॉर्म में

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 64 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के ठोक 159 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रन बनाए. ऐसे में पहले मैच में 36 रनों की पारी के बाद अब ईशान के बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है.

ईशान का करियर

ईशान ने भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 543 रन बनाए हैं. वहीं 9 वनडे मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 276 रन बनाए हैं. ईशान ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version