IND vs NZ: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का धमाकेदार जलवा (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. दीपक ने इस मैच में गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से वाहवाही बटोरीं हैं. दीपक ने पिच पर आते ही वो कारनाम कर दिखाया जो बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर सके. इस मैच में दीपक क्रीज पर बल्लेबाजी करने तब आए जब टीम मुश्किल में थी.
जब दीपक बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तब भारत ने 33.4 ओवर में 149 के स्कोर पर अपने 6 प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा दिया था. जिसके बाद दीपक चाहर को क्रीज पर आना पड़ा. इसके बाद दीपक ने कुए ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर दिया जिसे देख मैदान में मौजूद दर्शकों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.
छक्के से दीपक ने खोला खाता
दीपक चाहर ने अपना खाता छक्के के साथ खोला. उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर मीडियम पेसर डेरिल मिचेल को आगे बढ़कर सामने की ओर छक्का लगाया. दीपक के इस शॉट को देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी चौंक गए. उनमें से किसी ने भी ये उम्मीद नहीं की थी कि दीपक अपनी तीसरी ही गेंद पर छक्का लगा कर अपना खाता खोलेंगे.
बड़ा शॉट मारने के चलते गंवाया विकेट
इस मैच में दीपक चाहर ने 9 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 12 रन बनाए. डेरिएल मिचेल ने दीपक चाहर का विकेट लिया. उन्होंने भारतीय पारी का 7वां विकेट अपने नाम किया. दीपक ने 36. की तीसरी गेंद पर मिचेल को बड़ा शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद सिर्फ ऊँची गई और टिम साऊदी ने आसान सा कैच पकड़ लिया.
एक के बाद एक गिरे टीम के विकेट
इस करो या मरो वाले मैच में शुबमन गिल 13, शिखर धवन 28, श्रेयस अय्यर 49, ऋषभ पंत 10 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर आउट हुए. इस समय भारत के लिए क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर 36 और युजवेंद्र चहल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अभी भारत का स्कोर 43.5 ओवर में 7 विकेट पर 195 रन हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो