IND vs NZ: कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, इस खिलाड़ी को मिला मौका तो रच देगा इतिहास

 
IND vs NZ: कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, इस खिलाड़ी को मिला मौका तो रच देगा इतिहास

IND vs NZ T20I Series  :  भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज में पहले तीन टी20 मैच खेले जाएंगे और उसके बाद तीन वन डे मैच होंगे। दोनों ही टीमें इस भिड़ंत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में है और उनका पूरा फोकस इस वक्त इसी सीरीज पर रहने वाला है।

इस बीच सवाल ये भी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। माना जा रहा है कि शुभमन गिल को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल वन डे और टेस्ट मैच तो भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, साथ ही वे लंबे अर्से से आईपीएल में टी20 भी खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक भारत के लिए टी20 में उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। 

WhatsApp Group Join Now

IND vs NZ मैच में शुभमन गिल बना सकते हैं इतिहास

शुभमन गिल को अगर पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला तो वे इतिहास के पन्नों पर अपना दर्ज कराने में कामयाब हो जाएंगे। दरअसल भारतीय टीम की ओर से अभी तक 99 खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर शुभमन गिल डेब्यू करते हैं तो वे 100वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

सहवाग की कप्तानी में टीम इंडिया ने खेला था पहला टी20 

अब सवाल ये है कि भारत के लिए नंबर एक की कैप पाने वाला खिलाड़ी कौन था। दरअसल भारत ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच में टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग के हाथ में थी और सचिन तेंदुलकर ने भी इस मैच में उनकी कप्तानी में खेला था।

सचिन तेंदुलकर ने जो एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, वो यही मैच था। इस मैच में जो प्लेइंग इलेवन खेली थी, उसके खिलाड़ियों को नाम के पहले अल्फाबेट के हिसाब से कैप दी गई थी। प्लेइंग इलेवन में अजीत अगरकर भी थे और उनका नाम ए से शुरू होता है, इसलिए उन्हें नंबर एक की कैप दी गई थी। 

पहले टी20 इंटरनेशनल में ऐसी थी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: 

वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर, एस श्रीसंत। 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story