IND VS NZ: हो गया खेला! अंपयार ने हार्दिक पाडंया के साथ की चीटिंग, नॉटआउट के बाद क्यों दिया OUT, देखें वीडियो

 
IND VS NZ: हो गया खेला! अंपयार ने हार्दिक पाडंया के साथ की चीटिंग, नॉटआउट के बाद क्यों दिया OUT, देखें वीडियो

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां पर टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस इस वीडियो के बाद अंपायर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस वीडियो में हार्दिक का देखा जा सकता है. जहां थर्ड अंपायर उन्हें नॉट आउट होने के बावजदू भी आउट देते हुए नजर आ रहे हैं.

मैदान पर हुआ जबरदस्त ड्रामा

आपको बता दें कि 40वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत के लिए क्रीज पर हार्दिक पाड्यां बल्लेबाजी कर रहे थे. तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए मीडियम पेसर गेंदबाज डेरिल मिशेल गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद पर हार्दिक पांड्या के आउट होने की अपली की गई. इसके बाद मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ और फिर हार्दिक को आउट दे दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/bccicc/status/1615667401038913537?s=20&t=Z3f23BX1XhziNNDiGshEqA

आउट या नॉट आउट

जिसके बाद रिप्ले में देखा गया कि गेंद सीधा विकेट के उपर से निकल गई. जब गेंद विकेट के पास से गुजर रही थी. उस समय बेल्स नहीं जलीं. गिल्लियों में लाइट जलती हुई तब नजर आई जब विकेटकीपर टॉम लाथम का ग्लब्स विकेट से टकराया. जिसके बाद साफ हुआ कि गिल्लियां उनके ग्लब्स लगने की वजह से गिरी. इसके बाद अंपयार ने कैच आउट भी चैक किया लेकिन गेंद बल्ले से कहीं भी नहीं लगी. इसके बाद जब विरोधी टीम को लगा की पांड्या आउट नहीं हैं. तबि उनको थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. इस फैंसले के बाद हार्दिक पांड्या समेत टीम के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश नजर आए.

https://twitter.com/AvengerReturns/status/1615665533701206017?s=20&t=Z3f23BX1XhziNNDiGshEqA

इस वीडियो को एक एगल से जहां लगा पांड्या आउट नही थे. तो वहीं दूसरे एंगल से लग रहा है कि पांड्या आउट हैं. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 3 चौकों के साथ 28 रन बनाए. ताजा खबर लिखे जाने तक भारत की टीम मे 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं.

IND VS NZ

https://twitter.com/Sourabh086/status/1615666780948803586?s=20&t=OCZaM_Mf6gxTdSkraRZgOg

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिचेल
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सेंटनर
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
हेनरी शिपले

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story