IND VS NZ: श्रीलंका के खिलाफ तिरवनतंपुरम में शानदार 166 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय स्टार विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इस मैच में भारत की टीम को विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी. लेकिन कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए. कोहली के आउट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच से सामने आ रहा है. जहां पर भारत और न्यूजीलैंड के (IND VS NZ) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर मेंं 138 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.
विराट हुए क्लीन बोल्ड
इस मैच 15.2 ओवर ने भारत के लिए पिच पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर मिशेल सेंटनर गेंदबाजी कर रहे थे. मिशेल सेंटनर की गेंद को विराट कोहली बैकफुट पर जाकर खेलने गए. तो वहीं कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. विराट कोहली ने इस मैच में 10 गेंदों का सामना किया और 1 चौके के साथ 8 रन बनाए.
IND VS NZ
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 34 और ईशान किशन ने 5 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की टीम इस समय 23 ओवर में 145 रन 3 विकेट गंवा चुके हैं. भारत के लिए इस समय शुबमन गिल 71 और सूर्यकुमार यादव 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ईशान किशन
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर
न्यूजीलैंड
फिन एलेन
डेवोन कॉनवे
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिचेल
टॉम लाथम
ग्लेन फिलिप्स
माइकल ब्रेसवेल
मिशेल सेंटनर
लॉकी फर्ग्यूसन
ब्लेयर टिकनर
हेनरी शिपले
ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें