{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्या होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें

 

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 नवंबर को पहला मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम (Wellington Regional Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. इसे मैच में भारत के कई दिग्गज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल, ऑफ स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है.

इन सभी खिलाड़ियों के टीम में मौजूद ना होने से टीम में काफी ज्यादा जगह खाली हैं. ऐसें में टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 क्या होगी ये देखना दिलचस्प होगा. ऐसे में कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. जिसमें किस नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये तय करना भी अहम होगा.

कौन होगा सलामी बल्लेबाज

रोहित और राहुल की अनुस्थिति में शुभमन गिल और ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल सकता है. पारी की शुरूआत करने के लिए टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी विकल्प मौजूद होगा. इसके अलवा टीम के लिए सूर्याकुमार यादव भी पहले बल्लेबाजी की शुरूआत कर चुके हैं. ऐसे में इन 4 बल्लेबाज में से 2 बल्लेबाज पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

तीन नंबर पर फसा पेच

भारतीय टीम में काफी लंबे समय से तीन नंबर पर विराट कोहली राज कर रहे हैं. ऐसे में अब तीन नंबर पर आपको संजू सैमसन नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अगर पॉसिब्ल हुआ तो सूर्यकुमार यादव भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में सैमसन नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

कौन होगा नंबर 4 और 5

कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने गुजरात टाइट्ंस की टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने आप को साबित किया है. ऐसे में हार्दिक नंबर 4 या पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम अगर सूर्या को तीन और हार्दिक को चार नंबर पर खेलने के लिए भेजती है तो नंबर पांच पर ऋषभ पंत या संजू सैमसन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में नंबर पांच पर खेलने के चांस सूंजू सैमसन के ज्यादा है. पंत नंबर 6 पर फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे.

ये होंगे गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में स्पिनर के तौर पर लेग स्पिनर युजवेंद चहल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी नजर आ सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक या फिर मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम

शुभमन गिल
ईशान किशन
संजू सैमसन
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत
कुलदीप यादव
चहल
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
सिराज/उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो