IND vs NZ: आखिर क्यों कप्तान विलियमसन को हटाकर मार्क चैपमैन को टीम में दी जगह ? जानें पूरी वजह...

 
IND vs NZ: आखिर क्यों कप्तान विलियमसन को हटाकर मार्क चैपमैन को टीम में दी जगह ? जानें पूरी वजह...

इंडिया को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 22 नवंबर यानी मंगलवार को खेलना है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. जिसके चलते न्यूजीलैंड के फैंस को निराशा हाथ लगी है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. ऐसे में टीम के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है.

दरअसल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस तीसरे और निर्णायक मैच से बाहर हो गए हैं. ये न्यजीलैंड की टीम को दोहरा झटका लगा है. क्योंकि केन विलियमसन कप्तान होने के साथ साथ टीम के इनफॉर्म बल्लेबाज हैंं. उन्होंने पिछले मैच में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

विलियमसन हुए मैच से बाहर

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. बोर्ड के मुताबिक केन विलियम्सन पहले से तय मेडिकल अप्वाइंटमेंट की वजह से नेपियर टी20 में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह बल्लेबाज मार्क चैपमैन न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में जुड़ेंगे. इस मुकाबले में टिम साउदी कप्तानी करेंगे. विलियमसन अपनी मेडिकल अपॉइनमेंट के लिए इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे.

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1594511641265475584?s=20&t=KcyxOLZVQA9g2H2kE8z_jg

भारत के खिलाफ जड़ा पचासा

विलयमसन ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. विलयमसन एकमात्र बल्लेबाज थे. जिन्होंने ने 50 से ज्यादा रन बनाए थे. विलयमसन ने न्यूजीलैंड के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रन की पारी खेली. इसके अलावा विलयमसन ने टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखाया था.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के 111 और ईशान किशन के 36 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई. न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन के 61 रनों की बदौलत 126 रन पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए दीपक हुड्डा ने एक ओवर में ही 3 विकेट लेते हुए कुल 4 विकेट हासिल की. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट हालिस किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story