IND vs PAK: असम में भारत-पाक मैच दौरान हुई युवक की मौत, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

 
IND vs PAK: असम में भारत-पाक मैच दौरान हुई युवक की मौत, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

IND Vs PAK: भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है. यहां खेल के लिए फैंस में काफी ज्यादा जूनून देखा जाता है. फैंस भारतीय टीम को जीतते देखना चाहते हैं. फिर अगर वो पाकिस्तान के साथ खेल रही हो तो कोई भी भारतीय टीम की हार देखना पसंद नहीं करता है. टीम की हार से जहां फैंस का दिल टूट जाती है तो कभी-कभी बेहत रोमांचक और सांसे रोक देने वाले इंडिया-पाकिस्तान  (IND Vs PAK) मैच में अनहोनी होगी की खबरें भी सामने आती है. ऐसा ही एक मामला टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को हुए भारत पाकिस्तान मैच के दौरान सामने आया है.

भारत-पाक मैच के दौरान हुई युवक की मौत

आपको बता दें कि असम से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के दौरान एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. असम के शिवसागर जिले में एक क्रिकेट फैन की टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान टी20 क्रिकेट मैच देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.

WhatsApp Group Join Now

क्या है पूरा मामला

पुलिस के बयान के अनुसार, यक्ति की पहचान 34 वर्षीय बिटू गोगोई के रूप में हुई है. वो अपने दोस्तों के साथ रविवार शाम एक स्थानीय सिनेमा हॉल में गया था. जहां पर भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. ऐसे में मैच देखते-देखते गोगोई बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके दोस्त तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार की माने तो गोगोई स्वस्थ थे और उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.

मैच अंतिम 10 ओवर में काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था. जहां भारत की टीम असंभव लग रही थी. उस समय हार्दिक पांड्या और विराट कोहली लंबे-लंबे शॉट खेल रहे थे. ऐसे में हमेशा डर लग रहा थी कि ऑस्टेलिया के मैदान बड़े होने के कारण कहीं वो आउट ना हो जाए. हार्दिक और कोहली आउट हो जाते तो इंडिया के लिए ये मैच जीत पाना नामुमकिन ही होता.

https://twitter.com/BCCI/status/1584146899699130369?s=20&t=hKZSrcui7iLbTk3YamN3aQ

कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था मैच

इस मैच में 15 ओवर के बाद कई बार दिल दलहला देने वाले पल पाए. जहां अच्छे-अच्छे युवक को सदमा लगने या दिल का दौरा पड़ सकता था. ये मैच कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था. ऐसे में गोगोई शायद इस मैच का प्रेसर झेल नहीं पाए और दिल का दौरा पड़ने के चलते उन्होंने अपनी जान गंवा दी.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story