IND vs PAK: मेलबर्न में चेज करेगी भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

 
IND vs PAK: मेलबर्न में चेज करेगी भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस मैच के लिए हर कोई उत्सुक है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था और इस बार भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश करेगी. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1584085823821078533?s=20&t=L0yViHX4iZzmfSqv8WnjWQ

कहां देख सकते हैं IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।

चेज़ करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक कुल 15 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें अगर आंकड़ों की बात की जाए तो 15 में से 9 बार लक्ष्य का पीछा कर रही टीम ने यहां पर विजयी प्राप्त की हैं वहीं पहले बेटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 5 बार जीत हासिल हुई है।

WhatsApp Group Join Now

जिसका साफ मतलब है कि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पर जीत का प्रतिशत 60 फीसदी है। वहीं इस मैदान पर टॉस जीतो मैच जीतो वाली परंपरा नहीं हैं, क्योंकि 15 में से केवल 7 बार ही टॉस जीतने वाली टीम ने विजयी प्राप्त की है।

IND vs PAK: मेलबर्न में चेज करेगी भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

मेलबर्न में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतर

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैच में टीम को जीत प्राप्त हुई है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो टीम के लिए अभी तक ये ग्राउंड अच्छा साबित हुआ है क्योंकि यहां पर सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है।

टीम ने इस मैदान पर पहला मैच 2008 में खेला जा जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी वहीं आखिरी मैच 2018 में खेला जा जो बेनतीजा रह गया था। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पास है।

IND vs PAK: मेलबर्न में चेज करेगी भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
credit- the vocal newas

IND vs PAK मैच के लिए प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.

पाकिस्तान- बाबर रिजवान, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story