IND vs PAK: कोहली ने असंभव को किया संभव, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में भारत की विराट जीत

 
IND vs PAK: कोहली ने असंभव को किया संभव, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में भारत की विराट जीत


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं. भारत ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में जीत के हीरो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या रहे. इन दोनों ने हारे हुए मैच को भारत को जीतकर भारतवासियों को दिवाली की धमाकेदार खुशखबरी दी है.

https://twitter.com/ICC/status/1584152622629519360?s=20&t=_wRZoXRFBK454iMz2zIsRw

भारत की पारी - 160/6

भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरूआत केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की. 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही और दूसरे ही ओवर की छठवीं गेंद पर 7 रन के स्कोर पर केएल राहुल 4 रन के स्कोर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए. भारत का स्कोर यहां से तीन रन ही आगे बढ़ा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने स्लिप में इफ्तिखार के हाथों कप्तान रोहित को कैच आउट करा दिया. रोहित 7 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. जहां सुर्या 10 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन बनाकर हरिस रउफ का शिकार बने इसेक बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस समय क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर भारत की जीत की नीव रखी.

विराट कोहली ने भारत को संकट के समय से निकला और अंत तक नाबाद रहकर जीत दिला दी. विराट कोहली ने 53 गेंदोंं में 6 चौके और 4 चौकों के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. कोहली ने 19वें ओवर में जब जीत के लिए 40 के लगभग रन चाहिए थे तब 6 छक्के लगाकर मैच का रूख बदल दिया. इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. तब कोहली ने नो बॉल पर छक्का ठोक मैच को इंडिया की झोली में डाल दिया.

https://twitter.com/ICC/status/1584147829378924544?s=20&t=_wRZoXRFBK454iMz2zIsRw

इस मैच में हार्दिक ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने कोहली का साथ देते हुए मैच को जीतने में अहम योगदान दिया. हार्दिक ने पाकिस्तान के अहम गेंदबाज मोहम्मद नबाज को एक ओवर में 2 छक्के जड़कर भारत के लिए मैच में मूमेंटम ही चेंज कर दिया. भारत ने इस ओवर में तीन छक्कों के साथ 20 रन बनाए. इस मैच में हार्दिक ने 108 की स्ट्राइक रेट के साथ 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 40 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/ICC/status/1584148492791996416?s=20&t=_wRZoXRFBK454iMz2zIsRw

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद शमी ने और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और अक्षर पटेल विकेट नहीं झटक पाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1584122225594368002?s=20&t=oYAsMO0U2_oLu7XSpKwWmA

पाकिस्तान की पारी – 159/8

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने की. भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर से पिच का फायदा उठाया और पहले ओवर में किसी भी बल्लेबाज को बल्ले से रन बनाने नहीं दिए. इसके बाद दूसरा ओवर लेकर अर्शदीप सिंह लेकर आए. अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आमज को शून्य के स्करो पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1584096261115764737?s=20&t=s0siCax1I--wlCcvchyXFw

इसके बाद चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. अर्शदीप ने पाकिस्तान के हीरो और दुनियां के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्द रिजवान को 12 गेंदों में 1 चौके के साथ 4 रन बनाकर थर्ड मैच पर भुवनेश्वर को कैच थमा बैठे. इसी के साथ पाकिस्तना ने 4 ओवर में 15 रन पर 2 विकेट गंवा दिए.

इसके बाद पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने शान मसूद के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को 90 तक पहुंचाया. इफ्तिखार ने इस मैच में 34 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कोंं की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. मोहम्मद शमी ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया.

हार्दिक ने झटके तीन विकेट

भारत के लिए हार्दिक ने 14वें ओरव में 2 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. हार्दिक ने पहले 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान 5 को आउट किया. शादाब ने हवाई फायर किया लेकिन गेंद काफी ऊंची गई. जिसे सुर्यकुमार यादव ने आसानी से कैच कर लिया.

इसके बाद हार्दिक ने 14वें ओरव की आखिरी गेंद पर हैदर अली को 2 रन के स्करो पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हार्दिक ने अपना तीसरा विकेट मोहम्मद नबाज के रूप में झटका. नबाज हार्दिक की गेंद पर विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच थमा बैठे. नबाज 6 गेंदों में 2 चौकों के साथ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

मसूद ने ठोका पचासा

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए. शान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए दूसरा अर्धशतक ठोका. मसूद ने 42 गेंदों में 5 चौकों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

https://twitter.com/ICC/status/1584119074472214529?s=20&t=oYAsMO0U2_oLu7XSpKwWmA

इसके अलावा पाकिस्तान के लिए अंत के ओवर्स में शाहीन अफरीदी ने तेज-तर्रार पारी खेली. शाहीन ने 8 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 18 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. शाहीन को भुवनेश्वर कुमार ने कॉटनबोल्ड आउट किया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों से आखिरी की तीन गेंद बल्ले से टच नहीं हुई. जिसकी बदौलत आखिरी गेंद पर ओवर थ्रो की वजह से 2 रन भागकर 159 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाए.

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
लोकेश राहुल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर)
शान मसूद
हैदर अली
मोहम्मद नवाज
शादाब खान
इफ्तिखार अहमद
आसिफ अली
शाहीन अफरीदी
हैरिस रउफ
नसीम शाह

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो

Tags

Share this story