IND vs PAK T20: एशिया कप में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जाने कौन मारेगा बाजी

 
IND vs PAK T20: एशिया कप में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जाने कौन मारेगा बाजी

IND vs PAK T20: भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें आज यानी 28 अगस्त को एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं. ये मैच दुबई के में खेला जाने वाला है. ये मैच भारत के समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच में टॉस सबसे अहम होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. इस मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) समेत पूरी टीम इंडिया अपनी कमर कंस चुकी है. भारत के लिए ये मैच जीतकर पाकिस्तान के हाथों मिली पिछली हार का बदला लेगा बेहद जरूरी होगा.

इस मैच में जीत के लिए भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से ऑन पेपर स्ट्रॉग दिखाई देती है. विनिंग परसेंटेज की बात करें तो इंडिया 65% और पाकिस्तान 35% चांस के साथ मैच को अपने नाम कर सकती हैं.

इस मैच में भारतीय फैंस भी अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहेंगे. ऐसे में खिलाड़ियों पर दवाब को कम करते हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करना होगा. इसके किए अब खिलाड़ियो ने कमर कस ली है. हाई वॉल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया फेवरेट मानी जी रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसके हाथ लगती है.

WhatsApp Group Join Now

भारत के लिए जहां बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या से विस्फोटक बल्लेबाजी कर रन बनाने की उम्मीद होगी तो वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, और भुवनेश्वर कुमार से धमाके की उम्मीद होगी.

IND vs PAK T20

IND vs PAK T20: एशिया कप में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जाने कौन मारेगा बाजी

भारतीय टीम दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: विराट और रोहित नहीं बल्कि ये बल्लेबाज छुड़ाऐंगे पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के

Tags

Share this story