IND vs PAK: भारत की महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने की, पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ ?

 
IND vs PAK: भारत की महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने की, पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ ?

भारतीय की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्डकप 2022 में हरा दिया हैं। लेकिन टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में दोनों टीमों के आमने-सामने होने के एक दिन बाद Pakistan की कप्तान बिस्माह मारूफ को प्रेरणादायक बता दिया हैं।

रविवार यानी 6 मार्च को माउंट माउंगानुई में भारत द्वारा पाकिस्तान को 107 रनों की बड़ी हराने का सामना करना पड़ा था। Team India की ओर से स्मृति मंधाना उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह और ऋचा घोष के साथ पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की छह महीने की छोटी बेटी फातिमा के साथ खेलते और मस्ती करते नजर आए थे।

WhatsApp Group Join Now

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच खत्म होने के ठीक बाद रिजर्व टीम इंडिया की खिलाड़ी एकता बिष्ट का पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह की बेटी फातिमा के साथ खेलने वाला एक वीडियो भी था। पाकिस्तानी कप्तान की बेटी फातिमा के साथ खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

IND vs PAK: भारत की महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने की, पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ ?
Source- Twitter

Team India ने टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत की स्तिथि 33.1 ओवर में 114/6 हो गई थी। इसके बाद भारत संकट की स्थिति में पहुंच गया था। लेकिन वस्त्रेकर और राणा ने टीम इंडिया को 50 ओवरों में 244/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। इस स्कोर के बलबूते ही टीम इंडिया की जीत हो पाई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पूजा वस्त्रेकर (67 रन), स्नेह राणा (नाबाद 53) और स्मृति मंधाना (52 रन) के संघर्ष पूर्ण बल्लेबाजी प्रयास के बाद राजेश्वरी गायकवाड़ (4/31) की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम आईसीसी के वर्ल्डकप मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा पाई थी।

यह भी पढ़े: IND Vs PAK- वर्ल्डकप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भी, Mithali Raj को हैं इस बात की चिंता

यह भी देखें:

https://youtu.be/IPqvSAmL_3Y

Tags

Share this story