IND vs SA 1st T20: राहुल-सूर्या की आग में जली अफ्रीका,भारत ने हासिल की 1-0 की बढ़त

 
IND vs SA 1st T20: राहुल-सूर्या की आग में जली अफ्रीका,भारत ने हासिल की 1-0 की बढ़त

IND vs SA 1st T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  के बीच पहला टी20 मैच के लिए तिरुवनंतपुरम के  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया.बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 108 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 8 विकेट खोकर 20गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.मैच जीतते ही अब भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1575167556859887616?s=20&t=PHOG1VBM2gOkd2KZY6hidw

के एल राहुल और सूर्या चमके

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही .भारत ने 17 रन के स्कोर पर विराट और रोहित के रुप में अपने दो अहम विकेट गवां दिए.लेकिन इसके बाद राहुल(51) और सुर्या ने (50) टीम के लिए उपयोगी पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा.और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए.बता दें कि दोनो बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम को जीत दिलाई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1575159604644024321?s=20&t=PHOG1VBM2gOkd2KZY6hidw

ये रहा IND vs SA 1st T20 का हाल

टॉस जीतकर पहले भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई.इसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही.टीम के दो विकेट मात्र 17 रन पर गिर गए.एक बार तो लगा कि मैच भारत के हाथ से फिसल जाएगा लेकिन फिर सूर्या और राहुल ने अर्धशतक लगाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story