{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS SA 1st T20: अफ्रीकाई टीम ने प्रैक्टिस के दौरान बनाया महाप्लान, इंडिया की इस कमजोर कड़ी पर करेगी वार..

 

IND VS SA 1st T20: भारतीय टीम (INDIA) पहले टी 20 मैच में साउथ अफ्रीका का शिकार करने से पहले आज अपनी तैयारियों को फाइनल टच देती हुई नजर आएगी. टीम इंडिया आज शाम 5 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में प्रैक्टिस करती हुई नजर आएगी. इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर जमकर अभ्यास किया. जहां बल्लेबाजों ने जमकर नेट्स में पसीना बहाया तो वहीं टीम के खिलाड़ी गेंदबाजी और फील्डिंग भी करते हुए नजर आए.

मैदान पर इन खिलाड़ियों ने की मेहनत

इस अभ्यास सत्र के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने के कप्तान बावुमा और बल्लेबाजों ने नेट्स पर कुछ समय गुजारते हुए देखे गए. वहीं कगिसो रबाडा की अगुआई में सभी गेंदबाज नेट्स पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए. जबकि क्विटंन डीकॉक ने भी फील्डिंग में जमकर हाथ अजमाए.

https://twitter.com/Cricket_Mirror_/status/1574384124697391104?s=20&t=z4q3ovOOEK55zlo-dBQLnw

BCCI ने शेयर किया खिलाड़ियों का वीडियो

बीसीसीआई ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें टीम के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज भारत की टीम भी अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए नजर आएगी. इस दौरान पोस्ट में लिखा गया, हैल्लो तिरुवनंतपुरम, अब साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की बारी है...

https://twitter.com/BCCI/status/1574678435225485312?s=20&t=AXxQ_8wHAero5yVeivN1jQ

इंडिया की तागत

आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है. इस सयम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपने बल्ले से रनों की आग उगल रहे है. जिनमें रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार यादव सरीके बल्लेबाजों का नाम शामिल है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम की चिंता उसकी लचर गेंदबाजी बनी हुई है.

टीम की कमजोरी

जहां गेंदबाजी में हर्षल पटेल बेरंग नजर आ रहे हैं तो वहीं बुमराह भी अभी-अभी चोट से मैदान पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में अर्शदीप सिंह से टीम को बहुत उम्मीद होंगी. स्पिन गेंदबाजी में चहल भी विकटे चटकाने से चूंक रहे हैं. हालंकि राहत की बात ये हैं कि अक्षर गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • शाहबाज अहमद
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षल पटेल
  • युजवेंद्र चहल

IND VS SA 1st T20

भारत बनाम साउथ अफीका – पहला टी20 मैच
दिनांक – बुधवार 28 सितंबर
समय: 7:00 बजे
स्थान: के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो