{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS SA 1st T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें किन खिलाड़ियों से होगा खतरा

 

IND VS SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने सोमवार को जमकर अभ्यास किया था तो वहीं मंगलवार भारतीय टीम भी मैदान पर अभ्यास करती हुई नजर आई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन तीन टी20 मैच की सीरीज को भारत के लिए वर्ल्ड कप 2022 से पहले तैयारी का आखिरी मौका माना जा रहा है.

इसलिए टीम इंडिया यहां कोई कसर नहीं छोड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है ठीक वैसे ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

IND VS SA 1st T20

भारत बनाम साउथ अफीका – पहला टी20 मैच
दिनांक – बुधवार 28 सितंबर
समय: 7:00 बजे
स्थान: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

भारत के शुरमाओं से बचाना चाहेगी साउथ अफ्रीका

जहां भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगा तो वहीं गेंदबाजी में भारत को जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी कभी भी अपने बल्ले से मैच का रूख पलट सकते हैं.

भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका की टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर ऐसे नाम होंगे जिनसे टीम इंडिया के गेंदबाज बच कर रहना चाहेंगे. वहीं भारत के बल्लेबाजों को एनरिच नोर्किया, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी परेशान कर सकते हैं.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • शाहबाज अहमद
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षल पटेल
  • युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका

  • टेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • क्विंटन डी कॉक
  • हेनरिक क्लासेन
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • एनरिच नोर्किया
  • वेन पार्नेल
  • कागिसो रबादा
  • तबरेज शम्सी
  • ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो