{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर में ये खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका

 

IND VS SA 1st T20: इंडिया-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहला टी20 मैच 28 सिंतबर यानी बुधवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इस मैच में जहां भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) के हाथों में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा होंगे.

IND VS SA 1st T20

भारत बनाम साउथ अफीका – पहला टी20 मैच
दिनांक – बुधवार 28 सितंबर
समय: 7:00 बजे
स्थान: के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

भारत के अहम खिलाड़ी

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह अहम खिलाड़ी होंगे. बल्लेबाजी में हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में रोहित, कोहली, राहुल और सूर्या ने धमाका किया था तो वहीं गेंद से अक्षर ने कमाल करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

SA के इन खिलाड़ियों से होगा खतरा

बल्ले से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर कहर बरपा सकते हैं तो वहीं गेंदबाजी में भारतीय पिचों पर ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

इंडिया और साउथ अफ्रीका का दल

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका – टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा , रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो