IND vs SA 2nd ODI: सिराज के आगे डिकॉक पस्त, रिएक्शन देख फैंस हुए एकदम मस्त..

 
IND vs SA 2nd ODI: सिराज के आगे डिकॉक पस्त, रिएक्शन देख फैंस हुए एकदम मस्त..

IND vs SA 2nd ODI: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) के वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. जहां साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका की टीम को दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के रूप में पहला झटका लगा है. भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई है. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 2.1 ओवर में लगा. तीसरे ओवर में सिराज ने 7 रन के स्कोर पर 1 विकेट गंवा दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1579022608947122177?s=20&t=mnYw_Wqp88D0Mi0ymFJe1Q

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस दौरान पूरी लय में नजर आए. जब उन्होंने डी कॉक को आउट कर दिया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

ट्विटर पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, IND vs SA 2nd ODI: चेहरे पर हंसी, दिल से दुखी.... खुद को आउट होता देख क्विंटन डी कॉक का ये रिएक्शन हुआ वायरल.. सिराज ने डी कॉक को बॉल्ड कर गिल्लियां बिखेर दीं. जिसके बाद मैदान पर भारत के फैंस खूशी से झूमते नजर आए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Priyank56056291/status/1579027386909487105?s=20&t=mnYw_Wqp88D0Mi0ymFJe1Q

भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान केशव महाराज करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए आज कप्तानी कर रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर हले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका टीम में इस मैच के लिए दो बदलवा हुए हैं. इसके साथ ही शिखर ने भी रवि विश्नोई और ऋतुराज को बाहर कर टीम में दो बदलाव किए हैं. इनकी जगह वाशिंगटन सुदर और शहवाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है.

https://twitter.com/CricketCourier/status/1579033710434738177?s=20&t=mnYw_Wqp88D0Mi0ymFJe1Q

इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

इंडिया

  • शिखर धवन ( कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर )
  • वाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अवेश खान

साउथ अफ्रीका

Tags

Share this story