{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA 2nd ODI: भारत को मिला 279 रनों का लक्ष्य, अफ्रीका के लिए रीजा और मार्क्रम ने जड़े अर्धशतक

 

IND vs SA 2nd ODI: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. जहां साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं. इस मैच में भारत को जीतने और वनडे सीरीज बचाने के लिए 279 रन बनाने होंगे. जहां साउथ अफ्रीका के लिए एडम मारकरम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए.

साउथ अफ्रीका की पारी : 278/7

साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका जल्दी ही लग गया. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 2.1 ओवर में लगा. तीसरे ओवर में सिराज ने 7 रन के स्कोर पर 1 विकेट गंवा दिया है. भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम को दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) 5 रन के नजी स्कोर पर चलता किया.

शहबाज ने लिया पहला विकेट

इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका भारत के लिए डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जेनमैन मालन (Janneman Malan) को 25 रनों पर आउट कर अपना पहला अंतराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्क्रम ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर आगे बढाया.

रीजा और मार्क्रम ने जड़े अर्धशतक

अफ्रीका को तीसरा झटका रीजा हेंड्रिक्स के रूप में लगा. हेंड्रिक्स रीजा 74 रन बनाकर सिराज का दूसरा शिकार बने. इसके बाद ऑफ स्पिनर सुन्दर ने सेट बल्लेबाज एडेन मार्क्रम को 79 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई.

https://twitter.com/toisports/status/1579076734716366850?s=20&t=mnYw_Wqp88D0Mi0ymFJe1Q

ये बल्लेबाज सस्ते में लौटे पवेलियन

भारत के लिए पांचवा विकेट कुलदीप यादव ने लिया. उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 30 रनों के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद वेन पार्नेल 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की बॉल पर आउट हो गए. कप्तान केशव महाराज ने 5 रन बनाए. जिनको सिराज ने अपना तीसरा शिकार बनाया

https://twitter.com/BCCI/status/1579079005910990849?s=20&t=xKa8uM4_ZAs-9AteKwIhpg

इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

इंडिया

  • शिखर धवन ( कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • संजू सैमसन (विकेट कीपर )
  • वाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अवेश खान

साउथ अफ्रीका