{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS SA 2nd T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां होगा दूसरा टी20, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 

IND VS SA 2nd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 अक्टूबर यानी रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में तीन T20I मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. इंडिया ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 8 विकेट से मात दी थी. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. तो इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में बताते हैं.

IND VS SA 2nd T20

  • Match - 2
  • IND VS SA
  • दिनांक और समय : 2 अक्टूबर, शाम 7 बजे
  • स्थान : बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

भारत के लिए इस मैच में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव बल्ले से आग उगल सकते हैं. पिछले मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने पासाचा ठोका था. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) और विराट कोहली भी पिछले मैच का सूखा यहां पूरा कर सकते हैं.

इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और दीपक चाहर अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. पिछले मैच में अर्शदीप ने 3, हर्षल और दीपक ने 2-2 शिकार किए थे.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन यहां पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है. इस पिच पर पहली पारी में 160-170 रन एवरेज है और दूसरी पारी में 180-190 रन एवरेज है. यहां ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुशकिल है.

ऐसे में यहां दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. इस स्टेडियम में 4 T20 मुकाबले खेले गए है उनमें से 2 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 2 दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए है. यहां लक्ष्य का पीछा करना अच्छा माना जाता है.

मौसम का हाल (Weather Report)

यहां के मौसम की बात करें तो मैच के समय का तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां बादल छाए रहने की 99 प्रतिशत संभावना है. हालांकि 6 प्रतिशत बारिश होने की संभावना भी है. असम क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार वो बारिश के बावजूद भी मैच करने में सक्षम हैं.

भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए हेड टू हेड की बात करें तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए हैं. जहां भारत की टीम ने 12 मैच अपने नाम किए हैं. तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल आठ मैच ही जीत पाई है. इसके अलावा इन दोनों टीमें के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है.

  • कुल मैच: 21
  • भारत ने जीते: 12
  • साउथ अफ्रीका ने जीते: 8
  • बेनतीजा: 1

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • रिषभ पंत
  • अक्षर पटेल
  • दिपक चाहर
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षल पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका

  • टेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • क्विंटन डी कॉक
  • रिले रोस्को रोसौव
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • एनरिच नोर्किया
  • वेन पार्नेल
  • कागिसो रबादा
  • तबरेज शम्सी
  • ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो