IND VS SA 3r T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब से कुछ ही देर में इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले इंडिया ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसी के साथ टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
टीम में हुए ये बड़े बदलाव
आज के मैच में इंडिया में दो बदलाव किख गए. विराट कोहली और केएल रहालु की जगह टीम में श्रेयस अय्यर और शहदाब अहमद को शामिल किया गया है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
इस मैच के लिए कोहली ने भारतीय टीम में दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया. टॉस पर रोहित ने अर्शदीप को पीठ में चोट के वजह से बाहर किया और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में मौका दिया गया. वहीं केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- श्रेयस अय्यर
- सूर्यकुमार यादव
- दिनेश कार्तिक
- रिषभ पंत
- अक्षर पटेल
- दिपक चाहर
- उमेश यादव
- मोहम्मद सिराज
- हर्षल पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
साउथ अफ्रीका
- टेम्बा बवुमा (कप्तान)
- क्विंटन डी कॉक
- रिले रोस्को रोसौव
- केशव महाराज
- एडेन मार्करम
- डेविड मिलर
- एनरिच नोर्किया
- वेन पार्नेल
- कागिसो रबादा
- तबरेज शम्सी
- ट्रिस्टन स्टब्स
इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. तो इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम के बारे में बताते हैं.

IND VS SA 3r T20
- Match – 3
- IND VS SA
- दिनांक और समय : 4 अक्टूबर, शाम 7 बजे
- स्थान : होल्कर स्टेडियम, इंदौर, मध्य प्रेदश
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो