IND vs SA 3rd ODI: भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट से जीता मैच, सीरीज 2-1 से की अपने नाम

 
IND vs SA 3rd ODI: भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट से जीता मैच, सीरीज 2-1 से की अपने नाम

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेल गए तीसरा और आखिरी वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दे दी है. इसी के साथ इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर 27.1 ओवर में 99 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने 15.6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया.

भारत की पारी - 105/3

भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल ने की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 42 रन जोड़. इसके बाद धवन के रूप में इंडिया को पहला झटका लगा. धवन 8 रन बनाकर रन आउट हो गए. धवन ने इस पारी में 14 गेंदों का सामना किया. जहां उनके बल्ले से एक चौका भी निकला. 

WhatsApp Group Join Now

10 रन पर ईशान लौटे पवेलियन

शिखर धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. ईशान किशन फॉर्टुइन की गेंद पर डी कॉक के हाथों कैच आउच हुए. ईशान ने इस मैच में 18 गेंदें खेली. जहां उन्होंने 2 चौकों के साथ 10 रन बनाए.

इसके बाद भारत को तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में 19वें ओवर में लगा. गिल 57 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए. गिल दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 1 रन से अपने शकत से चूक गए. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 28 और संजू सैमसन ने 2 रन बानाकर भारत को 7 विकेट से मैच जीता दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1579823231279984640?s=20&t=cnMs6-g6QjxKcoes6QFZiA

साउथ अफ्रीका की पीरी - 99

साउथ अफ्रीका के लिए जेनमैन मालन और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरूआत की है. साउथ अफ्रीका को पहला झटका ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने दिया. सुदंर ने क्विंटन डी कॉक को 6 रन पर आउट कर दिया. मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर जानेमन मलान को 15 रने के स्कोर पर आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद सिराज ने रीजा हेंड्रिक्स को 3 रन के स्कोर पर चलता किया.

क्लासेन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इसके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज अहमद ने मारक्रम को विकेट कीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. मारक्रम 19 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. शहबाज अहमद ने 25वें ओवर तीसरी गेंद पर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है.

ये बल्लेबाज सस्ते में लौटे पवेलियन

डेविड मिलर को 7 रन पर बोल्ड हो गए. आदिले फेहलुकवायो (5) , बजोर्न फॉर्टुइन (1), एनरिक नॉर्खिया (0), मार्को यांसिन (14) पवेलियन लौट गए. ये साउथ अफ्रीका का अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे कम स्कोर हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1579789449612754944?s=20&t=EWDi9trT0HRbh7quVkWSxQ

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO

Tags

Share this story