{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA 3rd T20: नही चला बर्थडे ब्वाय का बल्ला,अफ्रीकी गेंदबाजों ने तोड़ी भारतीय टीम की कमर

 

IND vs SA 3rd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया. जिसके जबाव में भारत ने ताजा समाचार लिखे जानें तक 9 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं.

नही चला बर्थडे ब्वाय का बल्ला

इस मैच में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पारी की शुरूआत करने आए. कागिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को बड़ी विकेट दिलाई, उन्होंने रोहित शर्मा को दूसरी गेंद पर बोल्ड किया. जिसके बाद रिषभ पंत ने कुछ दर्शनीय शाट्स लगाए लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे.बता दें कि पंत नें महज 14 गेंदों पर 27 रन बनाए.

Image credits: Rishabh Pant/Twitter

दिनेश कार्तिक ने की आतिशबाजी

मैच में भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही.भारत ने अपने 2 विकेट महज 4 रन पर गवां दिए.जिसके बाद पंत और कार्तिक ने मिलकर कुछ हद तक भारत की मुश्किलों को आसान किया.कार्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंदों पर 46 रन बनाए.कार्तिक को केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया.

https://twitter.com/BCCI/status/1577328054556590083?s=20&t=_CKALU4oolABMdOF8D-4lg

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो